आमेर @ जयरामपुरा प्रजापति विकाश समिति दादर डूंगर जुगजीवन धाम पर प्रजापति समाज की डिजिटल मीटिंग रखी गई । मीटिंग की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कालू रामजी करोडिवाल द्वारा की गई । मिटिगं के बारे में समिति मिडिया प्रभारी जयप्रकाश प्रजापति ने बताया ।की आगामी 2 अप्रैल को होने वाले साहूमिक विवाह समेलन सरकार के आदेश अनुशार को देश में फेल रहे कोरोना वाइरस की वजह से साहूमिक विवाह 21 जोड़ो का विवाह स्थगित किया जा रहा हे । मीटिंग में समिति के रामेश्वर जी,गोपीराम जी , सांवरमल जी , आदि गणमान्य रहे । साथ ही प्रजापति समाज द्वारा कहा गया की देश में हो रहे कोरोनो वाइरस से बचने के लिए आप डिजिटल मीटिंग रख सकते हे । और अगर बाजार से मास्क ना मिले तो आप रुमाल का उपयोग कर सकते हे ।