वैलेंटाइन डे पर दा फ्रेंडशिप मोबाइल पर खरीदारी करते हुए युवा

 प्रेम की  इजहार का प्रतीक वैलेंटाइन डे  मनाने में   प्रेम व प्रेमिका कि रंगत परवान पर है। वैसे तो एक सप्ताह से शहर के बाजारों में वैलेंटाइन डे की रौनक नजर आना शुरू हो गई थी। इसके लिए बाजार में गिफ्ट गैलरी और  माल्स  उपहारों से सज गए थे। वहीं युवाओं ने प्रेमिका इजहार करने के लिए पहले से ही उपहार खरीद लिए थे। शुक्रवार को प्रेम का इजहार करने के लिए दिनभर शहर के मॉल्स और होटल्स में युवक की नजर आएंगे। शहर के बाजारों में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है इसके लिए मालस वह होटल्स को विशेष रूप से सजाया गया है।


दुकानों पर  उपहारों  की भरमार नजर आ रही है । अधिकांश प्रेमी  एक दूजे के लिए यूटिलिटी गिफ्ट की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं । इसमें बेस्ट बैंड परफ्यूम की रिंग वॉच मोबाइल फोन कपड़े  की  खरीदारी की जा रही है।  इस दिन वह अपने प्रेमी का इजहार कर अपने मित्र को वैलेंटाइन को  प्रेम करते हैं । ऐसे युवा साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं ऐसा एक   नजारा  चौमु  बस स्टैंड  स्थित दा फ्रेंडशिप मोबाइल दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।