संत रविदास भक्त आंदोलन के महान संतों के प्रमुख संत थे- अर्जुन सौकरिया

चौमु( स्मार्ट समाचार) शहर के मोरीजा रोड स्थित अंबेडकर भवन पर संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह  मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ आंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष अर्जुन सौकरिया  ने कहा कि संत रविदास भक्त आंदोलन के महान संतों में से प्रमुख संत थे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ओपी सेठी, विनोद आर्य , ग्रुप वचन वर्मा, प्रवीण वर्मा, मनीष वर्मा, कौशल योगी, पूनमचंद, रामजीलाल,  मनीष , रविंद्र कुलदीप,  त्रिलोक कमल , ताराचंद नितिन आर्य ,मनीष  समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।