पुलिसकर्मियों ने चाय वाले के भात भर कर दिया भाईचारे का संदेश

राजावास (स्मार्ट समाचार) शायद पुलिस का स्लोगन "अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास "सार्थक साबित हो रहा है।वैसे तो पुलिस पर समय-समय पर कई आरोप लगते रहते हैं । लेकिन सोमवार को पुलिसकर्मियों ने एक चाय वाले के भात भर कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है।


 जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि हरमाड़ा थाने के सामने बाबूलाल बोहरा पिछले 30 सालों से चाय पिलाने का कार्य करता है । जिससे थाना पुलिस कर्मियों द्वारा चाय वाले की स्थिति को देखते हुये थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने बोहरा की बेटियों के विवाह में भात भरने का निर्णय लिया।  जिससे थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुये थाना पुलिस के सभी पुलिसकर्मीयो को बड़पीपली स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित बाबूलाल बोहरा की लड़कियों की शादी में मौके पर पहुंच गये। व वहां उन्होंने बाबूलाल को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए नगद देते हुये दोनों बेटियों सहित परिवार के सदस्यो के कपड़े भी सौंपे  । वहीं इस मौके पर चायवाला व उसके परिवार जन पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से काफी खुश नजर आये । वही पुलिसकर्मियों द्वारा एक चाय वाले के भात भरने से शायद पुलिस का यह कथन अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करेगा।  इस मौके पर एसीपी प्रियंका कुमावत सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।