पत्रकार संस्था के अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में

 smart Samachar network


चौमू (गोविंद सैनी) पत्रकार संस्था के 15 फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव 2020 - 22 को लेकर आज पत्रकार संस्था की मीटिंग धोली मंडी  देव श्री लाइब्रेरी स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। आयोजित मीटिंग में 15 फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया।14 फरवरी को 4:00 बजे तक प्रत्याशियों के आवेदन आमंत्रित किए गए।  अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन कमलेश शर्मा, मनीष यादव ,अशोक आचार्य। वहीं 15 फरवरी को नगर पालिका सभागार में वोटिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 फरवरी को 02:15 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।  दोपहर 2:30 से 3:00 तक वोटिंग की जाएगी व 3:30 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।


अपने आसपास की खबरों , लेखों व  विज्ञापन के लिए संपर्क करें:-8058171770,9214996258