चौमूं(स्मार्ट समाचार) विधानसभा में जयपुर ग्रामीण मे अपनी खास जगह रखने वाली पत्रकार संस्था के अध्यक्ष चुनाव की घोषणा कर दी गई है।इस चुनावी सरगर्मी में कई दिग्गज अपने भाग्य की आजमाइश करते हुए वोटरों से अपनी परिचर्चा करते नजर आ रहे हैं।
14 फरवरी वह तारीख है जंहा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करवाने का आखरी दिन रहेगा। वहीं आपको बता दें कि संस्था के आगामी चुनाव के मैदान में कई दिग्गज पत्रकारों के साथ वर्तमान अध्यक्ष कमलेश शर्मा भी मैदान में उतर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि अध्यक्ष पद पर कोनसा चेहरा चुनाव के बाद देखने को मिलेगा। एक बार फिर वर्तमान अध्यक्ष कमलेश शर्मा अपनी जीत को दोहराने का काम करेंगे या फिर कोई दिग्गज इन्हे शह देने का काम कर पाएगा।