नगरपालिका जेइएन अजय धाकड़ द्वारा पत्रकारो के साथ की गई बदसलूकी पर पत्रकारों में रोष

पत्रकार संगठनों ने घटना की निंदा, नगर पालिका जेइएन अजय धाकड़ के खिलाफ पत्रकारो ने स्थानीय निकाय विभाग ङीएलबी जयपुर, एसडीएम, एसीपी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनस्मार्ट समाचार नेटवर्क


चौमूं (गोविंद सैनी) चौमू में पत्रकारों के साथ जेइएन अजय धाकड़ द्वारा की गई बदसलूकी के मामले को लेकर पत्रकारों ने स्थानीय निकाय विभाग, निदेशक डीएलबी उज्जवल राठौड़, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत, उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों में विकास कार्य सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जहां प्रत्येक वार्ड में 75 - 75 लाख रुपए के सड़क निर्माण करवाए जा रहे हैं। इसी संबंध में मीडियाकर्मी चौमू के रावला चौक में हो रहे सड़क निर्माण कार्य की अनियमितताओं की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान वहां नगरपालिका जेईएन अजय धाकड़ भी मौजूद थे। इस सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार जेईएन की मौजूदगी में बिना पीसीसी किए ही मिट्टी पर ही सड़क निर्माण सामग्री डाली जा रही थी। जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने वहां मौजूद जेईएन अजय धाखड़ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा मीडिया कर्मियों का मोबाइल छीनने व हाथ उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां काफी संख्या में आम जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि जेईएन अपनी कमियों को छुपाने व अनियमितताओं को दबाने के लिए मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी की है। जेइएन यह नहीं चाहते थे कि यह खबर मीडिया में आए और किसी भी प्रकार की अनियमितता आम जनता को पता लगे और भ्रष्टाचार उजागर हो। वह जेईएन के द्वारा पत्रकारों को ऐलानिया धमकी दी है कि मेरे काम के बीच में टांग अड़ाई तो सालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व अन्य झूठे मुकदमे लगाकर जेल की हवा खिला दूंगा। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाने वाले पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करने व कवरेज के दौरान मोबाइल छीनने व हाथ उठाने वाले नगरपालिका जेईएन अजय धाकड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनेे की मांग गई।