मोबाइल ऐप से सातवीं आर्थिक गणना हुई शुरू 

राजावास (स्मार्ट समाचार).केंद्र सरकार की ओर से हर 10 वर्ष बाद किये जाने वाली जनगणना के अंतर्गत पहले दौर में लोगों का आर्थिक स्तर जांचने का सर्वे शुरू हो गया है। जालसु सीएससी के वीएलई नानूराम सैनी ने बताया कि ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने व नीति निर्माण के लिए सरकार की ओर से घर-घर दस्तक देकर मोबाइल ऐप की सहायता से ऑनलाइन आर्थिक गणना शुरू की गई है । सैनी ने बताया कि जालसू पंचायत समिति के अंतर्गत टीम द्वारा घर-घर जाकर आर्थिक गणना का सर्वे शुरू हो गया है । जिसमें सीएससी की टीम घर-घर व दुकानों पर जाकर सर्वे कर आर्थिक जानकारी एकत्रित कर रही है । सैनी ने बताया कि आने वाले समय में सरकार द्वारा इसके आधार पर योजनाएं लागू की जा सकेगी।  गणना में एकत्रित की गई जानकारी लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निर्णायक सिद्ध होगी । इसमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी पैदा होंगे।  सीएससी टीम ने स्थानीय सरपंच,  पटवारी , स्कूली अध्यापक,  बीएलओ व ग्रामीणों आदि की सहायता से गणना का कार्य कर रही है। सैनी ने बताया कि वर्तमान में राजावास ग्राम पंचायत की आर्थिक गणना पूर्ण हो चुकी है । अब पंचायत समिति के अन्य गांवो में टीमें आर्थिक गणना करेंगी ।वही इसके पश्चात एक जुलाई से जनगणना का कार्य शुरू होगा ।