जयपुर (स्मार्ट समाचार)तहसील फागी में रविवार को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा व एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव के नेतृत्व में टैंकर से दूध चोरी व मिलावटी का दूध का खेल रेनवाल पुलिस चौकी के पास स्टेट हाइवे पर होटल के पीछे चल रहा था। मालपुरा की अमूल डायरी से दूध से भरा टैंकर मानेसर (गुड़गांव) के लिए रवाना हुआ था । इसी दौरान आरोपियों ने एक होटल के पीछे दूध मिलावटी का खेल खेलते नजर आये। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया। आरोपी फागी निवासी राजू पुत्र हरिनारायण जाट, इंद्रगढ़ बूंदी निवासी मान सिंह पुत्र दौलतराम व लक्ष्मीपुरा बूंदी निवासी धर्मराज पुत्र रतिराम गुर्जर को गिरफ्तार किया। मौके पर दो ड्रम, टैंकर की सील तोड़ने के उपकरण व जनरेटर जब्त किया गया है ।