Smart Samachar
जयपुर @ गहलोत सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले कई दिनों से लंबित भर्तियों की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने को लेकर निर्देश दिए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को लिपिक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार लिपिक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के दूसरे चरण में 1.5 गुणा अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन के बाद अब 11322 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की वर्ग वार वीरता सूची जारी कर दी गई है ।
इन सूचियों के मध्य से राज्य सरकार की विभिन्न विभागों और कार्यालयों में 10951 पदों के साथ सचिवालय में 335 राजस्थान लोक सेवा आयोग में 36 पदों पर नियुक्ति की जाएगी । इसमें से 10232 गैर अनुसूचित जाति और अनुसूचित क्षेत्र के लिए है ।