खोरा बीसल में श्री श्याम लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

जयपुर (स्मार्ट समाचार) आमेर तहसील के ग्राम खोरा बीसल में श्याम लाइब्रेरी का फिता काट कर शुभारंभ पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य थें ।  इस मौके पर डागर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी । इसके साथ ही सभी विधार्थीयो से अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा गोविन्दपुरा सरपंच पवन बुनकर चतरपुरा सरपंच प्रतिनिधि, ब्लाक उपाध्यक्ष रामपुरा डाबडी गजेन्द्र नोगिया स्थानीय सरपंच सुरेन्द्र डाबी दीपक डागर लाइब्रेरी संचालक राकेश खरेटिया चेतन खरेटिया राजेन्द्र अटल बाबुलाल खरेटिया शिवराज उदय राजेन्द्र नोगिया जितेन्द्र नोगिया बालवीर राहुल वर्मा सहित लाइब्रेरी के विधार्थीगण मौजूद थे।