आमेर (स्मार्ट समाचार) तहसील के नवनिर्वाचित सरपंच सीता रमेश यादव का शपथ ग्रहण समारोह विधायक प्रत्याशी आमेर प्रशान्त सहदेव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीता रमेश यादव ने की
विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर एवं शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।अति विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी, ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा ,उपाध्यक्ष प्रदेश युवा कांग्रेस प्रतिष्ठा यादव, रामपुरा डाबडी सरपंच शैलेष बौहरा, रायथल सरपंच भगवान सहाय यादव, देवगुढा सरपंच सुल्तान चौपड़ा ,बरना सरपंच टीना देवी,अननोपुरा सरपंच सावरमल मीणा,
राजेन्द्र कुमार यादव, जालसु पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।