ढोढ़सर (स्मार्ट समाचार)जयपुर चौमू राजमार्ग पर ढोढसर गांव में स्थित श्री पित्रदेव लालू जी महाराज ट्रस्ट की ओर से पित्रदेव महाराज मंदिर में 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से छठवां विशाल भंडारा आयोजित होगा। मंदिर के अन्यय भक्त व पूर्व सरपंच नन्दकिशोर यादव ने जानकारी देते हुए बताया इस मौके पर सोमवार को मंदिर परिसर में ही मंदिर सेवक श्री भगवान एवं अन्य भक्त जनों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। वही महाराज ने जानकारी देते हुये बताया कि 22 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा वही दोपहर 12 बजे से अतिथियों का सम्मान समारोह व दोपहर 2 बजे से प्रसादी वितरण एवं विशाल भंडारा आयोजित होगा। वही कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बाल कलाकार प्रवीण भावरिया एंड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां देंगी ।आयोजकों ने बताया की आसपास के सेंकडो गांवो के लाखो श्रध्दालु भाग लेंगे । इस मौके पर सेवक श्री भगवान ,पूर्व सरपंच नन्दकिशोर यादव, संतोष नरेडा , सीताराम यादव , मांगीलाल कुमावत ,रामनारायण कुमावत , बाबूलाल कुमावत, ताराचंद घोषल्या, हनुमान बुनकर , झाबर जिंजवाडिया, श्रवण सैनी , बीएल सैनी , किशनलाल जिंजवाडिया , हंसराज सैनी , सागर चौधरी , ओमप्रकाश जांगिड़ , बाल कलाकार प्रवीण भावरिया, छोटूराम कनीनवाल , गौरधन जिंजवाडिया, रवि यादव , मोहित शर्मा , मदन बुनकर आदि सेंकडो भक्त जन मौजूद थे ।वही आयोजकों ने बताया की ट्रस्ट द्वारा विशाल गौशाला का निर्माण कार्य जारी है। वही आश्रम में स्थित सेंकडो गायों के सेवा में दिनभर भक्त लगे रहते है।