नकली दूध बनाने की सूचना पर पहुंचे चिकित्सा विभाग के अफसर
चौमु ग्राम पंचायत नांगल कला में संचालित डेरी दूध संग्रह केंद्र पर नकली दूध बनाने की सूचना पर गुरुवार को सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के निदेशक शिक्षा विभाग की टीम पहुंची। जहां जांच पड़ताल के दौरान नकली दूध नहीं मिला हालांकि इस दौरान टीम ने डेरी संग्रह केंद्र से दूध के सैंपल लिए हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि नांगल कला में संचालित एक डेरी के संग्रहण के अंदर पर नकली दूध बनाने की सूचना मिली थी कि प्रथम दृष्टया मौके पर नकली दूध नहीं मिला ऐसे में टीम ने दूध के सैंपल लेकर मैं लेबोरेटरी भिजवाए हैं ।अग्रवाल ने बताया कि laboratory की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।