बोयतावाला के नवनिर्वाचित उपसरपंच विकास पीपलोदा का युवाओं ने किया स्वागत 


राजावास (स्मार्ट समाचार).जयपुर चौमू राजमार्ग पर राजावास बस स्टैंड के नांगल पुरोहितान रोड पर शनिवार को बोयतावाला के नवनिर्वाचित उपसरपंच विकास पिपलोदा का राजावास व्यापार मंडल सदस्य मनीष गुलिया के नेतृत्व में युवाओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर के स्वागत किया। इस मौके पर पीपलोदा ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का होगा ।अतः युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए । भारत की 55% से भी ज्यादा आबादी युवाओं की है।  इसलिए युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। व  एक संपूर्ण राष्ट्र निर्माण में अपनी सुनिश्चितता दर्ज करानी चाहिए।  इस मौके पर संजय कुमावत,  मनोज मीणा , अनिल मीणा,  आदित्य कुमार वर्मा,  रविंद्र कुमार सेन , संदीप कुमावत आदि सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे ।