खाटूश्यामजी(स्मार्ट समाचार) श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी फागुन मेला गुरुवार से शुरू होने जा रहा है । प्रशासनिक रूप से दस दिवसीय मेला 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होगा। इससे पूर्व ही श्याम भक्तों का खाटू नगरी आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
श्याम बाबा के वीआईपी पास से नहीं होगा दर्शन
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फागुन मेले के दौरान v.i.p. दर्शनों के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि बाबा श्याम के लक्खी फागुन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं सोशल मीडिया के समाचारों से भ्रमित ना हो जो कि मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसा कोई वीआईपी दर्शन पास जारी नहीं किए जा रहे हैं । फिर भी अगर किसी ने या असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से श्याम भक्तों को भ्रमित करता है। उस पार साइबर सेल सीकर टीम की नजर बनी रहेगी। वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार के द्वारा गुमराह करते पाए जाने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता के तहत उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी शर्मा ने एक फोन नंबर 8764523522 जारी किए हैं ।इन भक्तों को भ्रमित करने वालों की सूचना दी जा सकती है जिससे उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।