राजावास(स्मार्ट समाचार) .राजावास व्यापार मंडल की मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कानाराम रुंडला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।रुंडला ने बताया कि इस मौके पर बस स्टैंड के सभी व्यापारियों ने बैठक में भाग लिया। व कुछ दुकानदारों द्वारा मनमर्जी से दुकान खोलने पर जुर्माने के प्रावधान पर निर्णय लिया गया । वही स्थानीय बस स्टैंड पर होने वाली कई आम समस्याओं को लेकर भी स्थानीय प्रशासन की सहायता से दूर करने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामपाल बिजारणिया, वरिष्ठ व्यापारी रामकिशोर शर्मा ,मनीष गुलिया, बाबूलाल यादव, ओमप्रकाश प्रजापत, पप्पू यादव,रामस्वरूप सामोता, मनोज शर्मा, संजय कुमावत, अमित शर्मा , गोपाल लाखीवाल, महेश गुर्जर आदि सहित कई व्यापारी मौजूद थे।