9 फरवरी को ग्राम खन्नीपुरा में आयोजित होने वाली शेखावत उग्रसेन जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ताओ को सौपी अलग – अलग जिम्मेदारिया, केन्दीय मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधी लेंगे भाग
चौमु (स्मार्ट समाचार) ग्राम खन्नीपुरा के जमवाय माल मन्दिर परिसर में शुक्रवार को शेखावत उग्रसेन समिति के कार्यकर्ताओ एवं राजपूत समाज के लोगो की संयुक्त बैठक शेखावत उग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर पूर्व सरपंच बुधराज सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। पूर्व सरपंच बुधराज सिंह शेखावत ने कहा कि राजपूत समाज एकता का परिचय दे। जिससे समाज प्रगति की ओर उग्रसर होगा। बैठक में 9 फरवरी को ग्राम खन्नीपुरा में ओयोजित होने वाली शेखावत उग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर विचार किया गया। बैठक में जयंती समारोह में पांच दलो की प्रचार प्रसार समिति का गठन किया गया। एंव स्थानीय व्यवस्था, जल, टैंट, भोजन, माईक, जलपान आदि व्यवस्थाओ के लिए कमेटी का गठन कर अलग – अलग जिम्मेदारी दी। सामाजिक क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 प्रतिभाओं का सम्मान करने कर निर्णय लिया। बैठक में जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केन्दीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा उपाअध्यक्ष रावराजेन्द्र सिंह होंगे। एवं वशिष्ठ अतिथि विधायक श्रीमाधोपुर दीपेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह , सम्पत सिंह दिवराला, रधुवीर सिंह तँवर होंगे।
इस अवसर पर शेखावत उग्रसेन समिति के अध्यक्ष जयसिंह, समिति संरक्षक पूर्व कैप्टन गोरधन सिंह दिवराला, श्रवण सिंह महरोली, समिति सचिव शंकर सिंह महरोली, समिति सदस्य करणसिंह सान्दरसर, जनकसिंह, दलीपसिंह, रणवीर सिंह स्याउ, आरएएस अधिकारी राजकुमार सिंह, पूर्व आरएएस अधिकारी मालसिंह, हजारीसिंह खन्नीपुरा, कुन्दनसिंह जालिमसिंह का बास, किशनसिंह, हिम्मत सिंह, मूलसिंह नरूका आदि लोगो ने विचार व्यक्त किए। बैठक में मंच संचालन करणसिंह सान्दरसर ने किया।