चोमू (स्मार्ट समाचार) कस्बे के बिलान्दरपुर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के तत्वाधान में द्वितीय विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री श्याम बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीप प्रज्वलन करके शिविर का पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुख्य अतिथि भगवान सहाय यादव कार्यक्रम शुभारंभ किया तथा 350 रोगियों की जांच की गई कार्यक्रम संयोजक संदीप मीणा ने बताया कि डॉ मंजू भातरा के द्वारा 160 मरीजों को ड्रिप देखें जांच की और अन्य को 50 मरीजों को चश्मे दिए गए और 30 पेसेंट ओ को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया । जिसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा उनका कैलगिरी हॉस्पिटल जयपुर के लिए और उनकी रहने की और खाने की व्यवस्था की गई है निशुल्क आने-जाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है जिसमें स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के कार्यकर्ता सदीक खान श्रीराम जिंदा का राजू दीक्षित कजोड़ मल यादव उमेश प्रजापत अंकित स्वामी अजय शर्मा अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
350 नेत्र रोगियों की हुई जांच
चोमू कस्बे स्थित बिलान्दरपुर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के तत्वाधान में द्वितीय विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री श्याम बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीप प्रज्वलन करके शिविर का जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुख्य अतिथि भगवान सहाय यादव कार्यक्रम शुभारंभ किया तथा 350 रोगियों की जांच की गई कार्यक्रम संयोजक संदीप मीणा ने बताया कि डॉ मंजू भातरा के द्वारा 160 मरीजों को ड्रिप देखें जांच की और अन्य को 50 मरीजों को चश्मे दिए गए और 30 पेसेंट ओ को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जिसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा उनका कैलगिरी हॉस्पिटल जयपुर के लिए और उनकी रहने की और खाने की व्यवस्था की गई है निशुल्क आने-जाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है जिसमें स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के कार्यकर्ता सदीक खान श्रीराम जिंदा का राजू दीक्षित कजोड़ मल यादव उमेश प्रजापत अंकित स्वामी अजय शर्मा अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे