जयपुर(स्मार्ट समाचार) राज्य में 29 जनवरी को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत आम चुनाव में सरपंच के पद के लिए 10 हजार 865 और पंच के पद के लिए 28 हजार 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। तीसरे चरण के लिए प्रदेश भर में 17 सरपंच और 6953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 16 हजार 910 नामांकन वैद्य पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 6 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश के 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह तृतीय चरण में सरपंच पद के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
तीसरे चरण में 24 जिलों की 49 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सचिव राजपुरोहित ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक सख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।