जयपुर ( शिवराज उदय) आमेर तहसील के ग्राम नागल पुरोहितान में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तहसील स्तरीय जय जवान जय किसान वंदे मातरम दौड प्रतियोगिता सीजन प्रथम का शुभारंभ पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने फिता काट कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया
डागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होने से स्थानीय युवाओं को खेल क्षेत्र में भविष्य बनाने का मौका मिलता है एवं छिपी हुई प्रतिभा उभर कर आती है
कार्यक्रम के संयोजक मनिष गुलिया ने बताया कि लगभग अस्सी प्रतिभागियों ने सोलह सौ मीटर दौड़ में भाग लिया प्रतियोगिता में विजेताओं को आये हुए अतिथियों ने प्रथम विजेता उमेश सैनी खेजरोली को 2100 रुपये दिृतीय विजेता को 1100 रुपये एवं तृतीय विजेता को 551 रुपये नगद भेट किये एवं प्रशस्ति पत्र भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भगवान सहाय शेरावत सीताराम शेरावत कालुराम सामोता जगदीश भुमला जयपाल परसवाल फूलचन्द परसवाल फौजी मीणा आयोजनकर्ता मनीष गुलिया सीताराम चौपड़ा रतन चौधरी मोहन जागिंड पूर्व वायु सैनिक प्रभुदयाल पुनिया राजु परसवाल हरफुल बिजारणिया चौपड़ा कालुराम बौहरा रामस्वरूप भुमला जितेन्द्र शर्मा संजय कुमावत रविन्द्र सैन शिवराज उदय सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।