एस के ई मित्र सेंटर का हुआ शुभारंभ राजावास (स्मार्ट समाचार). जयपुर चौमू राजमार्ग पर राजावास बस स्टैंड के न्यू मार्केट में गुरुवार को एस.के. ई मित्र सेंटर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भामाशाह भगवानसहाय बधाला थे । विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शैतान मीणा , सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भावरिया,रामपाल सुन्डा, राजू परसवाल ,नानूराम सैनी , सुवालाल कुमावत , लालचंद कुमावत , ब्रजेश कुमावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष कानाराम रूंडला , व्यापार मंडल सदस्य मनीष गुलिया , यूवा नेता पप्पू यादव, अशोक सैनी , अनिल मीणा मनोज मीणा , राधेश्याम सैनी आदि थे। इस मौके पर ई मित्र निदेशक संदीप कुमावत ने बताया कि ई-मित्र पर ऑनलाइन कम्पीटीशन फॉर्म , आधार कार्ड, जन आधार कार्ड , राशन कार्ड, पैन कार्ड , श्रमिक कार्ड , पासपोर्ट, पुलिस सत्यापन, आय प्रमाण पत्र , मूल निवास, विवाह पंजीयन , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , विकलांग प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण , पेंशन पंजीकरण , जाति प्रमाण पत्र, पेंशन सत्यापन , बिजली व पानी के बिल , जमाबंदी , अर्जेंट फोटो, कलर फोटो कॉपी , मनी ट्रांसफर आदि कई सेवाएं ईमित्र पर उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर समाजसेवी भामाशाह बधाला ने कहा कि अब राजावास के ग्रामीणों के लिये ऑनलाइन सेवाएं अब ओर ज्यादा नजदीक हुई हैं । वही छोटे-छोटे कार्यों के लिए चौमू जयपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। वही ई मित्र संचालक संदीप कुमावत ने बताया कि जो भी कोई व्यक्ति बेसहारा, विकलांग या ई मित्र पर आने में असुविधा महसूस करेगा । उन्हें घर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ।