राजावास(.स्मार्ट समाचार )जयपुर चौमू राजमार्ग पर स्थित रामपुरा डाबड़ी बस स्टैंड पर रविवार को स्वर्गीय वैद्य श्रीरामकिशोर शर्मा की दसवी पुण्यतिथि पर श्रीराम हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व अश्वनी दास महाराज रहे । इस मौके पर कटारिया ने कहा कि रक्तदान महादान है मनुष्य को अपनी निरोगी काया के लिये समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चौमू विधायक रामलाल शर्मा , नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक डॉ प्रहलाद रघु, आरएलपी महामंत्री छुट्टन यादव, जिला परिषद सदस्य मोहन डागर, कौशल शर्मा , राजू परसवाल , सरपंच मालीराम शर्मा, आदि रहे। कार्यक्रम संयोजन केदार शर्मा ने बताया कि इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 488 मरीजों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। डॉ अजय शर्मा ,अतुल शर्मा ने बताया कि शिविर में मरीजों को बीपी , शुगर , ह्रदय रोग, खून की आदि की निशुल्क जांच की गई। वह निशुल्क दवाइयां दी गई । व रक्तदान शिविर में 322 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । सभी रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।