चौमु (स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत निवाणा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं भामाशाह द्वारा विद्यालय के कक्षा कक्ष निर्माण के लिए महेश्वरी टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के गजानंद परवाल ,गौरी शंकर परवाल ने 8 लाख 80 हजार का चैक विद्यालय को भैंट किया। अब्दुल हाफिज , सन्तोष मीणा एवं प्रधानाचार्य विनोद अग्रवाल ,ग्राम पंचायत निवाणा के ग्राम वासी व विद्यालय परिवार ने महेश्वरी टी कंपनी दिल से आभार व्यक्त किया। परवाल ने कहा कि भविष्य में विद्यालय के भौतिक विकास के लिए सहयोग मिलता रहेगा |