प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष तिवारी व नवी बार महामंत्री बाबूलाल भंडारी

  smart Samachar network


चौमू( गोविंद सैनी )  नगर पालिका परिसर में प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भारती की देखरेख में आशीष तिवाड़ी को अध्यक्ष पद पर और बाबूलाल भंडारी को महामंत्री पद और सीताराम बुनकर को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। प्रत्येक पद के लिए एक- एक आवेदन प्राप्त हुआ तथा अध्यक्ष पद के लिए 3 आवेदन आने के बाद सर्वसम्मति से आशीष तिवाड़ी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया जबकि बाबूलाल भंडारी नवी बार महामंत्री चुने गए हैं। प्रात 11:00 बजे से ही क्लब के चुनाव को लेकर सदस्यों में काफी उत्साह नजर आ रहा था निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव अधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से पदाधिकारी के चुने जाने की घोषणा की और सभी सदस्य निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।