चौमु (स्मार्ट समाचार) कस्बे के रतन देवी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने दीप प्रज्वलित कर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी। राज्य सरकार प्रदेश में खेलों का आधारभूत ढांचा तैयार करने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी। राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ व छात्र-छात्राओं और गणमान्य लोग मौजूद थे।