पंचायत वासियों के लिए 5 साल तक निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई -सरपंच रजनी

राजावास (स्मार्ट समाचार).ग्राम पंचायत खोराश्यामदास की नवनिर्वाचित सरपंच रजनी मुकेश बुनकर द्वारा ग्राम वासियों को निशुल्क चिकित्सा परिवहन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रामीणों के लिए निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। सरपंच रजनी बुनकर ने बताया कि निर्वाचित होने से पहले ही मैं व मेरे पति ने संकल्प ले रखा था की क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने के समय पंचायत वासियों को परिवहन के लिये काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिससे हमने संकल्प बतौर ग्राम पंचायत वासियों के लिए बुधवार को निशुल्क एंबुलेंस भेंट की गई है।  जिसका संचालन रजनी बुनकर के पति स्वंय मुकेश सिंगला करेंगे।  सिंगला ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना डिलीवरी के लिये एंबुलेंस निशुल्क उपलब्ध होगी । जो हमेशा 24 घंटे खोराश्यामदास के पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केंद्र पर उपलब्ध होगी । जिस पर दो तीन  नंबर दिए गए हैं । जिससे आपातकालीन परिस्थिति में व्यक्ति कभी भी संपर्क कर सकता है । सरपंच ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत में  काफी गरीब तबके के लोग भी निवास करते हैं  जिससे उनको कई बार समय पर एंबुलेंस परिवहन व्यवस्था  उपलब्ध नहीं हो पाती थी जिससे उनको समय पर चिकित्सा सुविधा नही मिलने से काफी असुविधा होती थी।सरपंच ने बताया की ये सुविधा सिर्फ पंचायत क्षेत्र में ही नही बल्कि अन्य पंचायतों में भी मानवीय संवेदना बतौर विशेष अर्थात बड़ी घटना दुर्घटना होने पर वहाँ भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी ।इस मौके पर ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा सराहनीय कार्य करने पर आभार जताया है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सीताराम शेरावत, गोपाल लाखीवाल चेतावाला, दीपसिंह,  समाजसेवी सुभाष बिजारणिया, मंडल महामंत्री  गोपाल भारद्वाज , सुमेर सिंह, पप्पू यादव , सीपी वर्मा पूर्व सरपंच मीना सिंह , कविता गुप्ता आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।