आमेर(स्मार्ट समाचार) तहसील के ग्राम भैरूखैजडा में श्रीराम कम्प्यूटर एवं कॉम्पिटिशन क्लासेज की ओर नववर्ष स्नेह मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवापुरा सरपंच रोहिताश भुमला रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में नृसिंह भुमला जगन्नाथपुरा सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत उदयपुरिया शिवराज उदय, रहे।
रोहिताश भुमला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस क्लासेज की अग्रणीय भुमिका है इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे बढने का मौका मिला है इस क्रम में श्रीराम कम्प्यूटर एवं कॉम्पिटिशन क्लासेज के डायरेक्टर ने संजय कुमार जाट का स्वागत किया संजय ने हाल ही में
65 वे राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में राजस्थान की अंडर 17 बॉयज वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था
इस मौके पर हेमराज भुमला राजेश उज्जैनिया राजकुमार खोवाल जगदीश गुर्जर राजेंद्र गुर्जर मुकेश सिंह बोकण मंगलचन्द लिल जगदीश गठाला अमित गुर्जर सेवापुरा विजय भुमला पूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।