राजावास/जयपुर ( स्मार्ट समाचार) राजावास ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच मीनाक्षी देवी व रामपुरा सरपंच शैलेश बोहरा आदि सहित उप सरपंच व वार्डपंचों का ग्रामीणों ने शॉल , साफा व माला पहनाकर के स्वागत किया । ग्राम पंचायत राजावास के अंबेडकर कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने सरपंच मीनाक्षी मीणा , उपसरपंच गुल्लाराम यादव , वार्ड पंच कमलकिशोर बुनकर , शैतान मीणा आदि का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया । सरपंच को महिलाओं ने शॉल व माला पहनाकर के स्वागत किया । वहीं अन्य को कॉलोनीवासियों ने साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया। इस मौके पर कॉलोनीवासियों ने सरपंच को कई समस्याओं से अवगत करवाया। वही सरपंच ने शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। वही सूर्यवाटिका के खीजुर वाले हनुमान मंदिर परिसर में रामपुरा डाबडी के नवनिर्वाचित सरपंच शैलेश बोहरा का ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया ।वही उपसरपंच नारायण लाल, वार्डपंच मंजू देवी , वार्डपंच मंगली देवी ,पूर्व वार्डपंच बोदूराम मीणा,हनुमान टेलर , सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल बायला आदि का साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया । स्थानीय निवासी राजू मीणा ने बताया कि इस मौके पर नंदाराम मीणा , भगवान सहाय भावरिया , बंशीधर कुमावत , रामसिंह मीणा , पूर्व सरपंच मालीराम शर्मा , धनाराम आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।