नवनिर्वाचित सरपंच व उपसरपंच का विधायक रामलाल शर्मा ने किया सम्मान

चौमु( गोविंद सैनी) क्षेत्र के विधायक रामलाल शर्मा ने गोविंदगढ़ पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंचों का मोमेंट व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में जेतपुरा नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश गुलिया का विधायक रामलाल शर्मा ने स्वागत किया।समारोह में विधायक ने सरपंचों को कहा कि  आओ मिलकर साथ चले आओ मिलकर काम करे चौमु का और विकास करे। जनता ने हम सभी को आशिर्वाद दिया है उस आशीर्वाद का मान करते हुये हम सभी चौमु के विकास को और हर चौमु वासी के जीवन मे खुशहाली के सपने को साकार करे।  और कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आएगी जनता का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहेगा इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे