राजावास में गुल्ला राम यादव नांगल पुरोहितान में कमल किशोर जाट उदयपुरिया में शंभूराम बन्जारा निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
राजावास/जयपुर (स्मार्ट समाचार) शुक्रवार को हुये सरपंच चुनाव में विजेता हुये सरपंचों का जगह-जगह स्वागत किया गया। वही शनिवार को राजावास में गुल्लाराम यादव, नांगल पुरोहितान में कमल किशोर जाट व उदयपुरिया शंभूराम बन्नजारा को निर्विरोध सरपंच निर्वाचित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण आदि मौजूद थे । वही नवनिर्वाचित सरपंच और उप सरपंचों , वार्डपंचों का जगह-जगह स्वागत किया गया। राजावास सरपंच मीनाक्षी देवी का ग्रामीणों ने जगह-जगह माला पहनाकर के स्वागत किया ।