राजावास (स्मार्ट समाचार) ग्राम नांगल पुरोहितान में एसएसएमजी हॉस्पिटल एंड डे केयर सेंटर का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल ने फीता काटकर किया।अस्पताल निदेशक भारत राज शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी व आपातकालीन सेवाएं चौमू में स्थित अस्पताल में उपलब्ध रहेगी । इस मौके पर डॉ अनीता शर्मा , डॉ कमल कुमार गोयल , डॉ.सुरेंद्र सिंह , संचालक नंदू सिंह निर्वाण , लैब इंचार्ज महेश यादव , बनवारीलाल नटवाडिया, शैतान मीणा आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।