मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित व्याख्याता रामरतन सैनी को

जयपुर (स्मार्ट समाचार) गणतंत्र दिवस समारोह में  राम रतन सैनी व्याख्याता चित्रकला को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय मजिस्ट्रेट अकलेरा द्वारा सम्मानित किया गया l


सैनी  वर्तमान में व्याख्याता चित्रकला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा जिला झालावाड़ मैं पदस्थापित हैं गौरतलब है कि  व्याख्याता सैनी सामोद रोड शिव नर्सरी के पास नीमड़ी चोमू जिला जयपुर के निवासी हैं