राजावास(स्मार्ट समाचार) .गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूर्यावाटीका की खीजूर वाले वाले हनुमान मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन पर समाजसेवी भगवान सहाय बधाला द्वारा झंडारोहण किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद भावरिया ने बताया कि इस मौके पर बधाला ने झंडारोहण करते हुए बताया कि आमजन को सदैव राष्ट्रीय संस्कृति , राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए । व सदैव भाईचारा कायम रखा जाना चाहिये। बधाला ने कहा कि आमजन को कभी भी मेरी जरूरत हो तो मुझे याद किया जा सकता है । आप जब भी मुझे याद करेंगे मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा । वही बधाला ने कहा कि मैं सरपंच ना होते हुए भी सरपंच की तरह आपके साथ सदैव विकास कार्यों के लिए सरकार से मांग करने में कोताही नहीं करूंगा । व मेरा उद्देश्य यह है क्षेत्र काफी विकासशील , प्रगतिशील बने । क्षेत्र में पानी , सड़कें , शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रयास करने की जरूरत है । इस मौके पर प्रहलाद भावरिया , कैलाश गौरा,संदीप कुमावत , सुरेंद्र यादव ,बिरदीचंद मीणा, मुन्ना कुमावत , मोहन भावरिया , गणेश कुमावत,घासीराम बुनकर, पूरण कुमावत , कमल भावरिया व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । इस मौके पर बाल कलाकार प्रवीण भावरिया ने देश भक्ति गीत गाकर सब को भाव विभोर कर दिया । इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को लड्डू वितरित के किये गये ।