राजावास/जालसू( स्मार्ट समाचार). ग्राम चेतावाला में जालसू पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सीताराम शेरावत ने की । इस मौके पर सेवापुरा सरपंच रोहिताश भूमला, रामपुरा डाबड़ी सरपंच शैलेश बोहरा, गहलोद के सरपंच दीपक माहेश्वरी, पूर्व उप सरपंच कालूराम सामौता,पूर्व पार्षद राजेंद्र परसवाल , जेतपुरा सरपंच सुरेश गुलिया, चेतावाला सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंगला,आदि का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
इस मौके पर गोपाल भारद्वाज , सोहन निठारवाल, पीएस पवार, राजेंद्र पारीक, कैलाश सामौता,प्रभु चोपड़ा, क़ालूराम शेरावत , सुभाष बिजारनिया ,भीवाराम गोरा रामचंद्र निठारवाल, आदि ग्रामीण मौजूद थे ।