ग्राम खोराश्यामदास के गिरिराज की तलाई में स्थित टीबा वाली ढाणी में नवनिर्वाचित सरपंच का हुआ भव्य स्वागत
ग्रामीणों के आपसी सहयोग से ही पंचायत का विकास हो सकेगा संभव- सिंगला
राजावास(स्मार्ट समाचार).ग्राम पंचायत खोराश्यामदास की नवनिर्वाचित सरपंच रजनी मुकेश सींगला ने कहा कि ग्रामीणों के आपसी सहयोग से ही ग्राम पंचायत का विकास संभव हो सकेगा । सरपंच अपने 5 साल के कार्यकाल में काफी कुछ कार्य कर सकता है ।लेकिन जरूरत है तों ग्रामीणों के सहयोग की । सरपंच द्वारा ग्रामीणों की सुविधा ले दी गईं एम्बूलेंस एक उदाहरण है । वही गांव में कुछ लोग राजनीतिक माहौल पैदा कर अपनी निजी गोटिया सेंकना चाहते हैं । लेकिन ऐसा कतई नहीं होगा । उक्त कथन सरपंच रजनी ने ग्राम पंचायत खोराश्यामदास के गिरिराज की तलाई स्थित टीबा वाली ढाणी में स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहे । इस मौके पर स्थानीय वार्डपंच नन्छुराम यादव, कन्हैयालाल शर्मा , सीताराम जांगिड़ , पूर्व वार्ड पंच शंकरलाल शर्मा आदि ने सरपंच के ग्राम के विकास में सहयोग देने की बात भी कही । वहीं इस मौके पर ढाणीवासियों द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच रजनी मुकेश सिंगला, पंचायत समिति सदस्य सीताराम शेरावत , भाजपा मंडल महामंत्री गोपाल भारद्वाज का ढाणीवासी बालूराम शेरावत , मांगीलाल शेरावत, लच्छूराम शेरावत, राजू शेरावत, बाबूलाल, कैलाश, दानाराम ,राकेश, कैलाश , मदन शेरावत , सुभाष बीजारनिया , सुभाष शर्मा , कैलाश सामौता, दीपसिंह , रामगोपाल लाखीवाल आदि ने सरपंच रजनी को बेस पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।वही सरपंच प्रतिनिधि मुकेश को ग्राम पंचायत के लिए एंबुलेंस सुविधा देने पर साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया गया।