एलोवीरा जैल एण्ड ज्यूस प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करेगे।-चेयरपर्सन हॉन्ग रे रोह

जयपुर  (स्मार्ट समाचार ) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने निवेश व बेरोजगार के लिए प्रदेश के जोधपुर जिले में इस निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है। कोरियाई कम्पनी केबीएम के चेयरपर्सन श्री हॉन्ग रे रोह एवं सीईओ श्री जस्टिन ली  कम्पनी एलोवीरा जैल एण्ड ज्यूस प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करेगी। यह कम्पनी प्रारम्भ में 5 मिलियन डॉलर का निवेश कर 10 हजार टन एलोवीरा जैल और ज्यूस का उत्पादन करेगी। पांच वर्ष में कम्पनी की अपना निवेश 31 मिलियन डॉलर तक बढ़ाकर 40 हजार टन जैल एवं ज्यूस का उत्पादन करने की योजना है।
इस अवसर पर उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानंद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।