जयपुर (स्मार्ट समाचार) सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखपूरिया स्कूल में आज पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान मे पोलियो की खुराक पिलाने के शिविर में कांग्रेस के युवा नेता श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज पहुँचे। बच्चों को दो बूँद पोलियो की खुराक पिला कर शिविर का शुभारंभ किया। श्री भारद्वाज के साथ जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एस. एन. पवार व जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश कुमार शर्मा, हीरालाल मीणा व कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र मीणा, राजाराम मीणा, मेघराज शर्मा, राजू धानका, ओमप्रकाश शर्मा, पूरण सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।