जयपुर(स्मार्ट समाचार)मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई से हम सब त्रस्त हैं। व्यापार एवं उद्योग मन्दी की मार झेल रहे हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। युवा हताश एवं आक्रोशित हैं। इन मुद्दों पर केन्द्र सरकार मौन है एवं आमजन का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। जयपुर में 28 जनवरी को राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के संबंध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी व पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मंत्रिपरिषद के सदस्यों, विधायकगण, चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष एवम विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, संयोजक एवम सह संयोजकों की संयुक्त बैठक में हजारो पदाधिकारियों उपस्थित थे ।