चोमू(गोविंद सैनी) शहर के भोज लावा देवनगरी तलाई स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष मोहरीलाल चांदोलिया, ने बताया कि बालाजी की मनमोहक झांकी सजाई गई ।
दोपहर बाद प्रभु के हलवे बड़े का भोग लगाकर लोगों को पंगत प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभु के धोक लगाकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की ।
इस अवसर पर जेतपुरा सरपंच उम्मीदवार कैलाश चंद सैनी ,डॉक्टर सुभाष सैनी, राजू चांदोलिया, सुरेश गुलिया ,सरपंच बाबूलाल टोडावता, गणेश लोछब, नानूराम निठारवाल, बाबूलाल, अंतपुरा सरपंच उम्मीदवार सरवन मुनीम , सीताराम सैनी ,मोरीजा सरपंच उम्मीदवार कल्याण सहाय , मंगल चंद सैनी ,सुरेश सैनी, सुरेंद्र सैनी सहित हजारों भक्त मौजूद थे।