Smart Samachar
चौमु (गोविंद सैनी) विधानसभा क्षेत्र चोमू के लोकप्रिय युवा नेता एवं राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में नववर्ष पर पत्रकार क्लब के प्रदेश संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह शेखावत(सिंगोद) का चौमूँ के रींगस रोड स्थित निजी कार्यालय पर मां भारती फांऊण्डेशन के कार्यकर्ताओं व पत्रकार बंधुओ ने जयपाल सिंह शेखावत का केक काटकर व माला पहनाकर सम्मानित कर जन्मदिन मनाया !
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि जयपाल सिंह शेखावत ने पिछले 14 वर्षो से पत्रकारिता जगत के क्षेत्र मे नाम रोशन किया है और उन्होने 36 कोम के लोगों को पत्रकारिता के माध्यम से दलितों की वंचितों की पीड़ितों की व किसान व सभी वर्गो की आवाज को हमेशा मजबूती से उठाने का काम किया है !
इस मौके पर पत्रकार क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियो को जयपाल सिंह शेखावत पर गर्व है वे बेदाग व स्वच्छ छवि के व्यक्ति है वे हमेशा हर वर्ग की आवाज को उठाते है!
इस मौके पर पत्रकार जयपाल सिंह ने विश्वास दिखाया कि हमेशा हर वर्ग की आवाज को पत्रकारिता के माध्यम से मजबूती से उठाने का काम करुंगा व सर्वसमाज को साथ लेकर चलुंगा!
कार्यक्रम के दौरान जयपाल सिंह को सभी लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी!
कार्यक्रम में पत्रकार क्लब कोषाध्यक्ष अमित कुमावत मां भारती फांऊण्डेशन जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी राकेश शर्मा पत्रकार गोविंद सैनी रामगोपाल सैनी राजेन्द्र सैनी छात्रनेता जितेन्द्र सिंह राठौड रामचरण सैनी शिवम अग्रवाल पप्पूराम कुमावत (ठेकेदार) महेन्द्र कुमावत सहित सैकड़ों गणमान्य लोग पत्रकार बंधु व कार्यकर्ता उपस्थित रहे!