राजावास /जयपुर (स्मार्ट समाचार) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से वेदांता फाऊंडेशन के तत्वावधान में धारा संस्थान के माध्यम से रमल्यावाला स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला पर राष्ट्रीय बालिका दिवस की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गईं । कोऑर्डिनेटर गिरिराज सरवैया ने बताया की। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुलाब देवी, अल्पना देवी, उषा देवी सहित कई लोग मौजूद थे । इस मौके पर आंगनबाड़ी नन्दघर के बच्चो ने गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए राजमार्ग तक जागरूकता रैली निकाली गई । इस मौके पर सीईओ महेश पम्पालिया के द्बारा सभी आंगनवाडीयो को दिया मेसेज पढ़कर सुनाया गया। कि एक बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है। इसलिए बालिकाओं को शिक्षा से वंचित नहीं करना चाहिए। बालिकाओं को शिक्षा से ज्यादा से ज्यादा जोड़ना चाहिए ।