बाबा भरतरी महाराज का मेला व भंडारे

चोमू(स्मार्ट समाचार) शहर के भोज लावा जादमों की ढाणी में रविवार को बाबा भरतरी का मेला का भंडारे का आयोजन किया गया। महाराज रघुनाथ दास व संजय महाराज ने बताया कि पूर्ण विधि के साथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना करके मंदिर को भव्य रूप से सजावट की गई । बाबा के प्रांगण में भजन संध्या करके  भक्तों ने भजनों का आनंद लिया । बाबा के प्रांगण में भक्तों ने पंगत प्रसादी की। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं मौजूद थे।