जयपुर( स्मार्ट समाचार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः 7 बजे झण्डारोहण किया। गहलोत को आर.ए.सी. की टुकड़ी ने सलामी दी। मुख्यमंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।
71वां गणतंत्र दिवस समारोह
राजस्थान उच्च न्यायालय में मनाया उत्साह और उमंग के साथ
राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह में प्रातः 8ः30 बजे माननीय न्यायाधीश श्रीमती सबीना (वरिष्ठ न्यायधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर) ने विधिवत् ध्वजारोहण करने के बाद सबको बधाई और शुभकामनाएं दी।
समारोह के दौरान श्रीमती सबीना ने राजस्थान पुलिस एवं गृह रक्षा दल की सलामी भी ली। इस अवसर पर न्यायविद्, न्यायमूर्तिगण, पूर्व न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण न्यायिक सेवा से जुडे कार्मिक, अभिभाषक, अधिकारी -कर्मचारी एवं आमजन आदि सैंकडों की संख्या में मौजूद रहे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय में रविवार को हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। निर्माण भवन परिसर में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री सुनील कुमार गुप्ता ने प्रातः 8 बजे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया।