स्मार्ट समाचार नेटवर्क
जयपुर (गोविंद सैनी) प्रदेश में पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 19 जनवरी को 1.08 करोड़ बच्चे दो बूंद जिंदगी की गटकेंगे। प्रदेशभर में तीन दिवसीय अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग में तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है अभियान के तहत 19 जनवरी को जहां 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी वहीं इसी दौरान बूथ तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।
इसमें विभागीय टीम अगले दो दिनों तक घर-घर दस्तक देगी जहां वंचित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । ( जन स्वास्थ्य ) निदेशक डॉ. के .के शर्मा ने बताया कि अभियान में शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ,सहित संबंधित विभागों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।