चोमुं (गोविंद सैनी)शहर के भोजलावा देवनगरी तलाई में स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से अहिरो की ढाणी मैं 151 महिला द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और कलश यात्रा को को सरपंच अंतपुरा मदन टोडावता ने ध्वज यात्रा के साथ रवाना किया । कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने नृत्य करते हुए संपूर्ण यात्रा में आनंद लिया एवं भगवान को रिझाने का प्रयास किया ।आयोजनकर्ता लालचंद यादव समाजसेवी कालूराम यादव हनुमान रमेश करीरा कैलाश हरि श्रवण मालीराम यादव रामकिशोर चांदोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।