विश्वकर्मा व हरमाड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार.

जयपुर@(स्मार्ट समाचार)  को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन स्वीप रंग लाने लगा है । अब पुलिस कमिश्नरेट टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप को लेकर की जा रही कार्रवाई में दोहरा शतक जमाने की तैयारी कर ली है मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में मादक पदार्थों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईयू टीम ने हरमाड़ा थाना इलाके में डोडा पोस्त और चूरा बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह और प्रवीण खान को गिरफ्तार कर करीब दो क्विंटल डोडा पोस्त और डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद की है । इधर विश्वकर्मा थाना इलाके में भी हाईवे पर स्थित ढाबों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गोपाल धोबी को गिरफ्तार कर 27 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है।प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर करते थे पार्सल... जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रमेश सैनी बताया आरोपी रणजीत कि आरोपियों से पूछताछ से खुलासा हुआ है की बेगू चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट छिलका को मंगवा कर लिया इसी इलाके में किराए का मकान लेकर स्टॉप करते थे और मिक्सी ओं से चुरा बनाने के लिए एक मजदूर के रूप में प्रवीण खान को कमीशन पर रखा गया जिसके द्वारा डोडा पोस्ट छिलका को चुराकर प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर छोटे छोटे पैकेट बनाए जाते हैं आरोपियों द्वारा गोरखधंधे का कॉलोनी में पता नहीं लगे हुए मशीन चलने की आवाज बाहर नहीं जाए इसके लिए होम थिएटर संगीत का प्रयोग करते थे आरोपी रंजीत द्वारा पैकिंग पैकेट को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली हनुमानगढ़ गंगानगर चूरु चित्तौड़गढ़ आदि जगह सप्लाई करते थे तस्कर रणजीत सिंह डक्स के पार्सल बनाकर ट्रैवलर्स बस हो गया रोडवेज बसों के माध्यम से आपूर्ति करता था और पेमेंट्स जाकर वह ऑनलाइन भी करवाता था