नारनौल( स्मार्ट समाचार) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का आज राजस्थान में जाते समय सिंघाना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्थानीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव के भाई सुरेंद्र पटवारी व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भाई राजेंद्र शर्मा ने गर्म जोशी से सम्मान किया। इस दौरान सुरेंद्र पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर नारनौल में पहुंचने पर स्वागत किया।