सरकारी योजनाओं का आमजन ले ज्यादा से ज्यादा फायदा -जिला प्रमुख मूलचंद मीणा

राजावास ग्राम पंचायत के नवीन भवन का का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित


सरकारी योजनाओं का आमजन ले ज्यादा से ज्यादा फायदा -मीणाराजावास(.स्मार्ट समाचार  संदीप वर्मा ) पंचायत राजावास के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मूलचंद मीणा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुमित्रा देवी ने की । विशिष्ट अतिथि जालसू प्रधान बदाम देवी , जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ,पूर्व आमेर  सरपंच परिषद अध्यक्ष पप्पूलाल सैनी , पंचायत समिति सदस्य राकेश देवी ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत शर्मा,प.स.सदस्य सीताराम शेरावत , संत राधास्वामी सेवादास जी महाराज ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रामपाल बायला आदि रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मीणा ने पंचायत भवन का फीता काटकर  लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि आमजन को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिये । सरकार की योजनाएं जिनसे ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती उसके लिये पंचायत भवन में एक बोर्ड भी होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डागर ने कहा कि क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज की कमी खल रही है । इसके लिये कांग्रेस सरकार से पुरजोर मांग की जायेगी। हमने मुख्यमंत्री को भी समस्या के बारे में अवगत करवाया है ।कार्यक्रम को उपसरपंच महिपाल मीणा,  समाजसेवी कन्हैयालाल शर्मा,  किशनलाल तानावाड , राजू सैनी,  राजावास प्रधानाध्यापक रामलाल डागर , सचिव नाथूराम बुनकर ,सेवापुरा सरपंच रोहिताश गुर्जर , मनीष गुलिया , रमेश मंडोलिया,मालीराम देवन्दा , सुरेश शर्मा , शंकर प्रजापत,  फूलचंद देवन्दा, नाथूराम चौपड़ा, मोहन चौहान , राम बिहारी शर्मा जगदीश भूमला , जयरामपुरा सरपंच सुवालाल घोषल्या,बीडीऔ बाबू लाल यादव ,पूर्व सरपंच विमला देवी,  सौदागर कान्देला , महेश कालावत , चिरंजीलाल बुनकर , सुरज्ञान गुलिया , नानूराम यादव आदि सहित कई अतिथि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।