राजावास( स्मार्ट समाचार) बस स्टैंड पर हिंदूआ सूरज अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर चौमू में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस मौके पर राजावास व्यापार मंडल के अध्यक्ष कानाराम रूंडला , व्यापार मंडल सदस्य मनीष गुलिया , आदित्य कुमार , मोहित सौंकरिया ,पप्पू यादव ,अशोक शेखावत आदि कई व्यापारी व ग्रामीण मौजूद थे ।